Twitter se paise kaise kamaye ( जानिए twitter से पैसे कमाने के 5 best तरीके हिन्दी मे )

दोस्तो आपने twitter के बारे मे यह तो सुना होगा की लोग अपने twitter account मे twitt करते है एक दूसरे के twitts को देखते है और अपने उसी twitter account से लाखों रुपए महीने के कमाते है जी हां दोस्तों सही बोल रहा हूं आज के इस लेख में मैं आपको बताने वाला हूं कि twitter se paise kaise kamaye दोस्तों ट्विटर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने विचार,जानकारी ट्विटर के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं इसमें भी आप अपने फॉलोअर बढ़ा सकते हैं तथा अपने ट्वीट्स की इंगेजमेंट को बढ़ा सकते हैं 

Twitter se paise kaise kamye

दोस्तों ट्विटर से पैसे कमाना इतना भी सरल नहीं है लेकिन आज इस लेख को पढ़ने के बाद मैं वादा करता हूं कि आप ट्विटर से पैसे कमाने के बारे में सीख जाओगे तो चलिए ज्यादा बातचीत किए बिना अपने इस लेख twitter se paise kaise kamaye की और आगे बढ़ते हैं

Twitter se paise kaise kamaye ( जानिए twitter से पैसे कमाने के 5 best तरीके हिन्दी मे ) 


ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपको अपना एक ट्विटर अकाउंट बनाना होगा फिर आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं


1.sponsored tweets से पैसे कमाए-

Sponsored tweets से पैसे कमाने का सबसे बड़िया तरीका है जब आपके ट्विटर अकाउंट पर अच्छे खासे फॉलोअर हो जाते हैं तो आप sponsored tweets के जरिए पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आप आप किसी ब्रांड या कंपनी के लिए ट्वीट करके उनकी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन कर सकते हैं इसके लिए आपको उनसे पहले कॉन्टैक्ट करना होगा और उनकी टर्म्स और कंडीशन को एग्री करना होगा आपको हर ट्वीट के लिए अलग-अलग रेट मिल सकते हैं जो आपके फॉलोअर इंगेजमेंट और नेट पर डिपेंड करता है

2. Affilate marketing करके twitter से पैसे kamaye-

ट्विटर से पैसे कमाने का यह एक बढ़िया तरीका है इसमें आप किसी ऑनलाइन स्टोर या इ-कॉमर्स कंपनी के एफिलिएटिड प्रोग्राम को ज्वाइन करके उनके उत्पादों का प्रचार कर सकते हैं आप अपने ट्वीट्स में एफिलिएट लिंक शेयर कर सकते हैं जो आपके फॉलोअर को किसी प्रोडक्ट या सर्विस की तरफ रीडायरेक्ट करेंगे अगर आपके फॉलोअर उस लिंक से कुछ भी खरीदते हैं तो आपको उसका कमीशन मिलता है एफिलिएट मार्केटिंग में आपको अपने niche से संबंधित प्रोडक्ट या सर्विसेज ही प्रोवाइड करनी चाहिए और अपने फॉलोअर को ऑनेस्ट रिव्यू और रिकमेंडेशन देनी चाहिए

3.E-books, courses & choaching-

आप अपनी खुद की Ebook,courses,choaching सर्विसेज sell कर सकते हैं आप अपने एक्सपीरियंस से फैशन के बारे में लोगों को सिखा सकते हैं और उन्हें वैल्यू प्रोवाइड कर सकते हैं आप अपने ट्विटर में अपनी प्रोडक्ट या सर्विस की लिंक शेयर कर सकते हैं और उन्हें अट्रैक्टिव और इंगेजमेंट तरीके से प्रेजेंट कर सकते हैं


4. Donations & tips से पैसे कमाए-

दोस्तों आप अपने फॉलोवर्स से डोनेशन या टिप्स की भी मांग कर सकते हैं अगर आप उन्हें फ्री में वैल्युएबल कंटेंट प्रोवाइड करते हैं तो आप अपने प्रोफाइल में अपने बैंक अकाउंट की जानकारी लिंक ऐड कर सकते हैं और अपने फॉलोअर को इनकरेज कर सकते हैं कि आप उन्हें आपका कंटेंट पसंद आता है तो वह आपको सपोर्ट करें

5. Merchandise करके पैसे कमाए-

आप अपनी खुद की Merchandise sell कर सकते हैं ट्विटर पर आप अपने ब्रांड का लोगो,स्लोगन या डिजाइन करके टी-शर्ट,मार्क्स,स्टिकर आदि बना सकते हैं और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे amazon या flipcart पर sell कर सकते है आप अपने tweets में अपने merchandise के लिंक शेयर कर सकते हैं और उन्हें कैची और क्रिएटिव तरीके से प्रमोट कर सकते हैं

इनके अलावा भी आप ट्विटर से पैसे कमाने के लिए अन्य तरीकों का उपयोग कर सकते हैं जैसे ट्विटर विज्ञापन,ट्विटर अकाउंट सेलिंग,रेफर एंड अर्न सेलिंग,SPA मार्केटिंग & यूआरएल शार्टनिंग प्रमोशन आदि

दोस्तों ट्विटर से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ विशेष बातों का बहुत ज्यादा ध्यान देना जरूरी है यदि आप इन बातों का ध्यान नहीं देते हैं तो कभी ट्विटर से पैसे नहीं कमा सकते हैं-

• आपका ट्विटर अकाउंट प्रोफेशनल और अट्रैक्टिव होना चाहिए जो आपके फॉलोअर बढ़ाने और आपके account कि riche मे मदद करता है 

• आपको रेगुलर और इंटरेस्टिंग ट्वीट्स करना चाहिए जो लोगों की इंगेज करें और वो आपके niche see रिलेटेड हो

• आपको अपने ट्वीट में हैशटैग कीवर्ड और इमेज का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपके ट्वीट्स को ज्यादा लोग देख सके और आपकी अर्निंग भी हो सके

अंतिम शब्द
दोस्तों आज के इस लेख में हमने twitter se paise kaise kamaye के बारे में पूरी जानकारी हिंदी एवं सरल भाषा में देने की कोशिश की है यदि आपको जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी ट्विटर से पैसे कमा सकें और यदि आपका कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं धन्यवाद

FAQ

Q.1 ट्विटर पर कितना पैसा मिलता है? 
Ans- जैसे ही आपके ट्विटर अकाउंट पर $50 कंप्लीट हो जाते हैं तो $50 आपके बैंक अकाउंट में ट्विटर के द्वारा क्रेडिट कर दिए जाते हैं

Q.2 एक मिलियन व्यूज के लिए ट्विटर कितना भुगतान करता है? 
Ans- एक मिलियन व्यूज के लिए ट्विटर लगभग 9 डॉलर तक का भुगतान करता है

Q.3 twitter अपने creaters की कमाई की कितनी रेवेन्यू अपने पास रखता है? 
Ans- ट्विटर अपने creaters से तीन प्रतिशत की रेवेन्यू अपने पास रखता है बाकी की बची हुई 97 प्रतिशत रुपए अपने क्रिएटर को बांट देता है

Q.4 ट्विटर पर कितने मिनट तक का वीडियो अपलोड कर सकते हैं?
Ans- ट्विटर पर 2 मिनट 40 सेकंड तक का ही लॉन्ग वीडियो अपलोड किया जा सकता है

Q.5 ट्विटर पर सबसे ज्यादा फेमस कौन है?
Ans- ट्विटर पर सबसे ज्यादा फेमस एलोन मार्क्स है जिनके ट्विटर पर 140.7 मिलियन फॉलोअर हैं
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.