Pi network kya hai ( जानिए पूरी जानकारी हिंदी मे )

दोस्तों वर्तमान समय में कई सारी क्रिप्टोकरंसी जैसे कि bitcoin,ethereum,usdt,bnb चल रही है पहले इनका प्राइस बहुत कम हुआ करता था और कम प्राइस से ही इनका लेनदेन शुरू हो चुका था लेकिन आज के समय में इन क्रिप्टोकरंसी की कीमत लाखों रुपए की हो चुकी है अभी वर्तमान में एक क्रिप्टो करेंसी बहुत तेजी से लोगों के बीच में लोकप्रिय हो रही है जिसका नाम है pi network यह अन्य क्रिप्टोकरंसी के जैसे ही है जिसके जरिए आप mining करके पैसे कमा सकते हैं लेकिन अभी तक pi network की लॉन्च डेट फिक्स नहीं हुई है कि यह आखिर कब लांच होगी लेकिन यदि आप अभी से ही इस करेंसी में काम करना और pi network kya hai के बारे मे जानना स्टार्ट कर दोगे तो आने वाले समय में यह आपको अच्छा खासा मुनाफा रिटर्न करेगी

 तो दोस्तो आज के इस लेख में मैं आपको pi network kya hai,यह कैसे काम करता है,इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं,आखिर यह लॉन्च कब होगा और यह रियल भी है या फेक है इसके बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूं तो चलिए बिना ज्यादा बातचीत किए अपने इस लेख pi network kya hai की ओर आगे बढ़ते है


Pi network kya hai ( जानिए हिंदी मे )

दोस्तों pi network क्रिप्टो करंसी का ही एक भाग है जो कि अन्य क्रिप्टो करंसी की तरह काम करता है इसके एप्लीकेशन के जरिए आप मोबाइल से ही mining करके pi network को एकअट्ठा कर सकते हैं दोस्तो अगर यदि pi network के price की बात करें तो इसका price अभी तक जीरो है क्योंकी यह क्रिप्टो करंसी अभी तक क्रिप्टो एक्सचेंज में listed नहीं हुई है लेकिन जैसे ही यह क्रिप्टो एक्सचेंज में listed हो जायेगी तो इसका price पता चल जायेगा और आप इसे बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं
दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि pi network को stendford university में पढ़ने वाले तीन PHD students ने बनाया था दोस्तों पाई नेटवर्क की माइनिंग के लिए किसी बड़ी कंप्यूटर सीपीयू या लैपटॉप की जरूरत नहीं होती आप अपने मोबाइल से ही इसकी माइनिंग कर सकते हैं इसके लिए आपको pi network app को डाउनलोड करना होगा जो कि आप नीचे मेरे द्वारा दी गई लिंक के जरिए डायरेक्टर कर सकते हैं



भारत में pi network कि कीमत क्या है - pi network price in India

दोस्तों आपको मालूम होगा की क्रिप्टओ करंसी माइनिंग के जरिए ही प्राप्त की जा सकती है जो लोग क्रिप्टओ करंसी में इन्वेस्ट करके पैसा कमाना चाहते हैं तो उनके मन में एक सवाल जरुर आता होगा कि आखिर pi network कि इंडिया मे कितनी कीमत है दोस्तों अभी वर्तमान के समय को लेकर चले तो pi network कि कीमत 1892₹ है लेकिन यह एक निश्चित कीमत नहीं है क्योंकी इसकी कीमत मैं उतार चढ़ाव हो रहा है अभी वर्तमान समय में बहुत सारे लोग निवेश करके pi network को ज्यादा से ज्यादा एकअट्ठा करने में जुटे हुऎ हैं क्योंकी लोगों का मानना है की आने वाले समय में pi network भी Bitcoin के बराबर ही प्रॉफिट देने वाला है

Pi network से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो pi network से पैसे कमाने के दो ही तरीके हैं पहला तो pi network की माइनिंग करके तथा दूसरा है pi network को रेफर करके इससे पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा समय देने की जरूरत नहीं है आप दिन में 2 से 3 मिनट काम करके भी इससे पैसे कमा सकते हैं pi network से पैसे कमाने के लिए दोनों तरीके निम्नलिखित हैं -
 

#1 Pi network को mining करके पैसे कमाए

Pi network से पैसा कमाने का यह पहला तरीका है इसके लिए सबसे पहले आपको पाई नेटवर्क एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अपना एक अकाउंट बना लेना है और रोज उस एकाउंट को लॉगइन करना है और top to menu पर क्लिक करना है जिसके बाद आप 0.01/h π के हिसाब से mining करने लग जाओगे यदि आप अपनी pi network कि माइनिंग स्पीड को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने द्वारा pi network को रेफर करना होगा

#2 Pi network को refer करके पैसे कमाए

जैसे ही आप अपना pi network एप्लीकेशन में अकाउंट बना लेते हैं तो आपको उसमें रेफर करने का ऑप्शन मिल जाता है जिसके जरिए आप उसे रेफर कर सकते हैं और अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं जैसे ही आपका दोस्त आपके लिंक के जरिए pi network डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बनाता है तो आपको 1 pi coin मिल जता है साथ ही इसका सबसे बड़ा प्रॉफिट यह है की आपके pi network माइनिंग की स्पीड बढ़ जाती है

Pi network coin mobile पर कैसे mining करे

दोस्तों आपने यह जान लिया की पाई नेटवर्क क्या होता है लेकिन अभी आप सभी के मन मे एक सवाल आता होगा की भाई पाई नेटवर्क में माइनिंग कैसे करनी है तो दोस्तों पाई नेटवर्क में माइनिंग करने के लिए नीचे दिये गए स्टेप को फॉलो करें
• पाई नेटवर्क में माइनिंग करने के लिए सबसे पहले पाई नेटवर्क एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बना लेना है पाई नेटवर्क में अपना अकाउंट बनाने के लिए आप फेसबुक आईडी या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते है
• आपको अपने मोबाइल पर पाई एप्लीकेशन को हर एक 24 घंटे में ओपन करना होगा और top to menu में क्लिक करके माइनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपके पाई नेटवर्क wollet मै पाई कॉइन एड कर दिये जाते हैं

दोस्तों इन स्टेप के जरिए आप अपना पाई नेटवर्क मे अकाउंट बनाकर के उसमें mining कर सकते हैं

Pi network से पैसे कैसे निकाले

दोस्तों मैं आपको एक बात क्लियर कर दूं कि अभी आप पाई नेटवर्क से पैसे नहीं निकाल सकते हैं क्योंकि कंपनी ने साफ बोला है कि अभी coin क्रिप्टो exchange मे listed नहीं हुए हैं जैसे ही pi coin क्रिप्टो एक्सचेंज में लिस्टेड हो जाएंगे आप अपने पाई नेटवर्क को ट्रांसफर या विड्रोल भी कर सकते हैं और यह सभी ऑप्शन आपको आपके डैशबोर्ड पर देखने को मिल जाएंगे लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि जब आप पाई नेटवर्क को ट्रांसफर या विड्रोल करेंगे तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान देना बहुत ही जरूरी है-

• दोस्तों सबसे पहले आपको अपनी kyc वेरीफिकेशन को पूरा करना होगा

Pi network कब lonch होगा

पाई नेटवर्क ने पहले ही testnet को 14 मार्च 2019 को लांच कर दिया था लेकिन अभी तक इसका कोई ओपन mennet लॉन्च नहीं किया गया है कंपनी का बोलना है कि यह काम तीन phase में किया जाएगा पहला phase है beta डेवलपमेंट और दूसरा phase है testnet और यह दोनों ही phase पूरे हो चुके हैं अब तीसरा phase है ओपन mennet को लॉन्च करना यह काम अभी चल रहा है जैसे ही पूरा हो जाएगा लॉन्च कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक इसकी कोई फिक्स डेट कंपनी के द्वारा नहीं बताई गई है

Pi network real या fake

दोस्तों पाई नेटवर्क ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट में भी यह कुछ भी मेंशन नहीं किया है कि यह कब लांच होगी साथ ही यह पहले ट्विटर हैंडल के जरिए अपनी सभी अपडेट को बताया करती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है कुछ समय पहले इसे लोगों ने बहुत बढ़ चढ़कर बताया और कुछ लोगों ने इसको scam भी बताया किंतु अभी तक कोई यह सिद्ध नहीं कर पाया है कि पाई नेटवर्क रियल है या फेक इसलिए मेरा कहना यही है कि पाई नेटवर्क को लेकर आप जल्दबाजी बिल्कुल ना करें

निष्कर्ष - तो आज के इस लेख में हमने सीखा की pi network kya है,पाई नेटवर्क काम कैसे करता है पाई नेटवर्क लॉन्च कब होगा पाई नेटवर्क रियल है या फेक है यह सब जानकारी हमने हिंदी भाषा के साथ सरल एवं सटीक शब्दों में देने की पूरी कोशिश की है और पाई नेटवर्क को लेकर अपना तजुर्बा भी प्रदान किया है तब भी यदि आपका pi network kya है से रिलेटेड कोई डाउट हो तो आप मुझे कमेंट में बता सकते हैं मैं हर एक कमेंट का रिप्लाई जरूर करूंगा धन्यवाद

FAQ-  

Q.1 pi कि कितनी कीमत है? 
Ans- अभी के समय के हिसाब से माने तो एक पाई की कीमत 10.72 inr है 

Q.2 pi network का भविष्य क्या है
Ans- देखिये पाई network अभी के समय तो बड़िया चल रही है लेकिन भविष्य के बारे मे इसका कोई पता नही है 

Q.3 pi network real या fake? 
Ans - pi network के वारे मे लोगो ने बहुत बाते कि लेकिन अभी तक किसी ने इसे real य fake सबित नही कर पाया है 

Q.4 pi network lounch कब होगा? 
Ans- pi network lounch date के बारे मे company कि तरफ से अभी कोई भी update नही आई है 

Q.5 pi network को किसने बनाया था? 
Ans. Pi network को तीन PHD students ने बनाया था 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.