Snapchat se paise kaise kamaye | रोज 1000rs कमाए फ्री मै

Snapchat एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐप है इसमें आप अपने फ्रेंड और फॉलोअर के साथ फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि आप snapchat से पैसे कमा सकते हैं जी हाँ snapchat आपको अपने प्लेटफार्म पर कंटेंट create करने और मोनेटाइज करने का मौका देता है इस पोस्ट में हम आपको snapchat se paise kaise kamaye के कुछ तरीके बताएंगे


Snapchat se paise kaise kamay


Snapchat se paise kaise kamaye ( जानिए A-Z हिंदी मे) 

Snapchat से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिये options को पूरा करना होगा यदि आप इन options को पूरा कर लेते है तो मे वादे के साथ बोल सकता हूँ कि आप snapchat से पैसे कमाना सुरु कर दोगे- 

• Snapchat से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक स्नैपचैट अकाउंट बनाना होगा अगर आपके पास पहले से है तो फिर आपको अपना प्रोफाइल complete करना होगा जिसमें आप अपने बारे में अपने इंटरेस्ट के बारे में स्किल के बारे में लिख सकते हैं 

• आपको अपना प्रोफाइल अट्रैक्टिव और प्रोफेशनल बनाना होगा ताकि आपके पोटेंशियल फॉलोअर और ब्रांड आपको नोटिस करें

• स्नैपचैट पर कंटेंट क्रिएट करने के लिए आपको अपने niche का चुनाव करना होगा आपको वह टॉपिक चुनना होगा जिसमें आप इंटरेस्टेड हो और जिसमे आपका intrest हो

• आपको अपने ऑडियंस की नीड और परफॉर्मेंस को समझना होगा और उन्हें वैल्यू प्रोवाइड करना होगा 

• आपको रेगुलर और कंसिस्टेंसी के साथ कंटेंट पोस्ट करना होगा जो इंगेजिंग और एंटरटेनिंग हो

• आपको अपने कंटेंट को एडिट और ऑप्टिमाइज करना होगा ताकि वह स्नैपचैट के गाइडलाइंस और स्टैंडर्ड को फॉलो करें 

Snapchat से पैसे कमाने के best तरीके-

स्नैपचैट पर कंटेंट मोनेटाइज करने के लिए आपके पास कुछ ऑप्शन है आप इनमे से किसी एक या एक से ज्यादा ऑप्शन को इस्तेमाल कर सकते हैं डिपेंड करता है कि आपका कंटेंट किस तरह का है और आपकी ऑडियंस कितनी बड़ी है snapchat से पैसे कमाने के तरीके निम्न है - 


 #1.Snapchat spotlite - 

आप अपने snaps को public करके snapchat spotlite मे शेयर कर सकते हैं और अगर वह पॉपुलर हो जाते हैं तो आपको स्नैपचैट से पैसे मिलते हैं स्नैपचैट हर दिन एक मिलियन डिस्ट्रीब्यूशन करता है उन status के बीच जो स्पॉटलाइट में snaps पोस्ट करते हैं आपके snaps की पापुलैरिटी डिपेंड करती है कि कितने लोग उसे देखते हैं कितने लोग उसे लाइक करते हैं और कितने लोग उसे शेयर करते हैं अपने snaps को स्पॉटलाइट में दिखाने के लिए आपको स्नैपचैट के टाइम सेंड कंडीशन को फॉलो करना होगा 

#2.snapchat discover-

आप अपने snaps को story में कन्वर्ट कर सकते हैं और उन्हें अपने फॉलोअर के साथ शेयर कर सकते हैं आपके स्टोरेज को डिस्कवर में दिखाने के लिए आपको स्नैपचैट का पार्टनर बनने की जरूरत होगी स्नैपचैट पार्टनर वो लोग है जो प्रोफेशनल और हाई क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करते हैं और उन्हें स्नैपचैट से रेवेन्यू शेयर मिलता है आपके स्टोरीज की प्रॉपर्टी डिपेंड करती है कि कितने लोग उन्हें देखते हैं कितने लोग उन्हें लाइक करते हैं

#3. Snapchat Ads -

 आप अपने snap स्टोरी में ऐड को सेट कर सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं लोगो को अपने Ads को दिखाने के लिए आपको स्नैपचैट मैनेजर apps को इस्तेमाल करना होगा आपको अपना बजट सेट करना होगा अपना टारगेट ऑडियंस  select करना होगा और अपना ऐड डिजाइन करना होगा आपके ऐड की परफॉर्मेंस डिपेंड करती है कि कितने लोग उन्हें देखते हैं कितने लोग उन्हें क्लिक करते हैं कितने लोग आपके Ads को पसंद करते है 

#4. Snapchat influencer marketing -

 आप अपने स्नैप या स्टोरी में ब्रांड का प्रमोशन कर सकते हैं और उनसे पैसे या फ्री प्रोडक्ट या सर्विस ले सकते हैं अपने ब्रांड कोलैबोरेशन को दिखाने के लिए आपको स्नैपचैट इनफ्लुएंसर नेटवर्क का इस्तेमाल करना होगा इसके बाद आपको अपना निस बताना होगा साथ ही influencer company को  अपना ऑडियंस साइज बताना होगा और अपनी प्रमोशन का रेट बताना होगा आपके ब्रांड कोलैबोरेशन की सक्सेस डिपेंड करती है कि कितने लोग आपके प्रमोशन को देखते हैं कितने लोग उन्हें लाइक करते हैं कितने लोग आपके द्वारा किये गये ads से उसे खरीदारी करते है 

#5. Snapchat lens studio -

 स्नैपचैट लेंस स्टूडियो एक टूल है जिसका उपयोग आप अपने खुद के लेंस और फिल्टर क्रिएट करने के लिए कर सकते हैं आप अपने लैंसेज को स्नैपचैट पर शेयर कर सकते हैं या फिर उन्हे spotlite या discover में जोड़ सकते हैं आपके लैंसेज को जितना ज्यादा लोग उपयोग करेंगे उतना ही ज्यादा आपकी पापुलैरिटी बढ़ेगी आपको बस अपने लांसेज को क्रिएटिव और यूनिक बनाना पड़ेगा और उन्हें रेगुलरली update करना पड़ेगा

 उदाहरण के लिए आप एक लेंस बना सकते हैं जो आपके फेस को किसी एनिमल या कार्टून कैरेक्टर की तरह दिखा दे या फिर आप एक फ़िल्टर बना सकते हैं जो आपके फेस को किसी मूवी या गेम की थीम से मैच करा दे ऐसे लेंस और फिल्टर आपके ऑडियंस को अट्रैक्ट करेंगे और उन्हें आपके फिल्टर या लेंस के साथ अपने फेस को didect करने में मजा आएगा 

#6 Snapchat subscription -

 स्नैपचैट सब्सक्रिप्शन एक ऐसा फीचर्स है जो आपको अपने प्रीमियम कंटेंट को sell करने का मौका देता है आप अपने फॉलोअर को एक मंथली फीस चार्ज कर सकते हैं जिससे वो आपके द्वारा एक्सक्लूसिव स्नैप को एक्सेस कर सके आप अपने प्रीमियम कंटेंट में कुछ भी ऑफर कर सकते हैं आपको बस अपने फॉलोअर को वैल्यू प्रोवाइड करना है और उन्हें लॉयल बनाना है 

अंतिम शब्द - 

दोस्तों यह थे Snapchat se paise kaise kamaye के बारे में कुछ तरीके यदि आप इन तरीकों से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले तो आपको धैर्य और कंसिस्टेंसी के साथ काम करना होगा और साथ-साथ अपने आप को अपडेट रखना पड़ेगा यदि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और यदि आपका कोई सवाल हो तो आप कमेंट में जरूर बताएं 

FAQ- 

Q. 1 Snapchat से पैसे कमाने वाला सबसे बड़ा user कोन है ? 
Ans- Snapchat से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला user केम सैनी है जिसने अभी तक Snapchat से 3m doller से ज्यादा तक की कमाई की है 

Q. 2 Snapchat का दूसरा नाम क्या है? 
Ans- Snapchat को लोग पिकाबू नाम से भी जानते है 

Q. 3 Snapchat किस देश मे सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है ? 
Ans- अभी के समय सबसे ज्यादा Snapchat का उपयोग भारत देश मे किया जाता है 

Q. 4 क्या Snapchat निजी तस्वीरे भेजने के लिए सुरक्षित है ? 
Ans- जी हाँ Snapchat से आप अपने निजी तस्वीरों को भेज सकते है 

Q. 5 Snapchat किस चीज के लिए सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है? 
Ans- Snapchat का उपयोग सबसे ज्यादा फिल्टर को use करने के लिए किया जाता है 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.