Angel one se paise kaise kamaye ( 500₹ रोज )

दोस्तों आप में से सभी लोग ये सर्च करते हैं कि how to earn money online मतलब ऑनलाइन अपने घर में बैठकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए आज मैं आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताने वाला हूं जिससे आप फ्री में पैसे कमा सकते हैं इस लेख मे फ्री और इन्वेस्टमेंट दोनों ही तरीके मे आपको बताने वाला हूँ फ्री में आपको थोड़ी बहुत इनकम होगी लेकिन यदि आप इन्वेस्ट करके पैसा कमाते हैं तो आपको अच्छा खासा प्रॉफिट जनरेट होने वाला है जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं एंजेल वन के बारे में दोस्तों एंजेल वन एक स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफार्म है जहां से आप किसी भी share को buy या sell कर सकते हैं स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं और भी बहुत सारे तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं और साथ ही एंजेल वन 100℅ real एवं secure ऐप है दोस्तो एंजेल वन से पैसे कमाने के मुख्य दो तरीके हैं एक तो स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके और दूसरा रेफर करके इन दोनों तरीकों के बारे मैं आज आपको डिटेल्स में बताने वाला हूं तो चलिए बिना ज्यादा बातचीत किए अपने इस लेख angel one se paise kaise kamaye की और आगे बढ़ते हैं

Angel one se paise kaise kamaye


Angel one se paise kaise kamaye ( पूरी जानकारी A-Z हिंदी मे ) 

दोस्तों एंजेल वन से पैसे कमाने के लिए आपके पास सबसे पहले तो एंजेल वन का डिमैट अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है जब आपका अकाउंट होगा तभी तो आप पैसे कमा सकते हैं आप नीचे दी गई जानकारी के जरिए अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं

Angel one account कैसे खोले 

दोस्तों angel one से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एंजेल one मे account खोलना पड़ेगा एंजेल वन में डीमैट अकाउंट खोलने का बहुत ही सरल तरीका है इसके लिए आपको सबसे पहले एंजेल वन अकाउंट को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल करके login कर लेना है उसके बाद मेन काम आता है आपकी केवाईसी का केवाईसी करने के लिए आपके पास पैन कार्ड,आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए इन सभी के जरिए आपका केवाईसी भी पूरा हो जाएगा फिर आपके पास एक और स्टेप आता है वीडियो वेरिफिकेशन का उसमें आपको अपना पैन कार्ड और आधार कार्ड दोनों को साथ लेकर एक वीडियो बनानी है और एंजेल वन एप में अपलोड कर देनी है फिर उसके बाद nsdl की वेबसाइट में अपना आधार ओटीपी वेरीफिकेशन को पूरा करना है उसके बाद आपका 24 से 48 घंटे के अंदर डिमैट अकाउंट ओपन हो जाएगा इसकी इनफॉरमेशन जैसे की user ID और password आपको ईमेल पर दे दी जाएगी तो दोस्तों यह था एंजेल वन में डीमैट अकाउंट खोलने का तरीका यदि आपको कहीं भी इससे रिलेटेड कोई प्रॉब्लम आती है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं


दोस्तों एंजेल वन से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा कुछ चीजों को समझना होगा अपने आप में कुछ ना कुछ इंप्लीमेंट करना होगा तभी आप एंजेल वन से पैसे कमा सकते हैं मैंने कुछ स्टेप्स को नीचे बता रखा है जिनको यदि आप अच्छी तरह से कंसिस्टेंसी के साथ फॉलो करते हैं तो मैं वादे के साथ कह सकता हूं कि आप एंजेल वन से पैसे कमाना सीख जाओगे साथ ही स्टॉक मार्केट के बारे में भी कुछ ना कुछ सीख ही लोगो 


#1. Platform को समझे 

दोस्तों आप पैसे तभी कमा सकते हैं जब आपको किसी चीज के बारे में पता होगा आपके पास कुछ स्किल होगी ठीक उसी प्रकार एंजेल वन से पैसे कमाने के लिए आपको एंजेल लोन एप के बारे मे समझना होगा मतलब की कौन सा फीचर्स कहां है किस फीचर से क्या होता है उसका पूरा ओवरव्यू लेना होगा और आपको यह समझना होगा कि एंजेल वन एप कैसे काम करता है इसकी वेबसाइट में visit करना होगा साथ ही angel knee कितने बजे से कितने बजे तक चालू रहता है कितने बजे ऑफ होता है मतलब की ओवरऑल देखें तो प्लेटफार्म को पूरा पूरा समझना होगा


#2. Investment strategy को चुने 

दोस्तो आप मे कई लोगो को यह लग रहा होगा कि investment strategy क्या है तो दोस्तों investment strategy का सीधा सा मतलब है कि आप किस प्रकार का ट्रेड करना चाहते हैं देखिए ट्रेडिंग में कई प्रकार की traid होते हैं जैसे कि option treding, intraday treding, mutual fund, equcutity treding तो आपको सबसे पहले यह निर्धारित करना होगा कि आप कौन सा ट्रेड करना चाहते हैं आपको किस प्रकार के tred की परख ज्यादा है 


#3. Market trends का analysis करना 

 दोस्तों जैसा कि आपको पता ही है कि स्टॉक मार्केट के जरिए ही आप एंजेल वन से पैसे कमा सकते हैं तो आपको सबसे पहले मार्केट ट्रेंड्स के बारे में समझना होगा उसको analysis करना होगा कि आखिर मार्केट में अभी कोन सा stock ट्रेनिंग में चल रहा है पिछले कितने दिनों से ट्रेनिंग में है आप उसका पूरा चार्ट देख सकते हैं उसका ओवरव्यू कर सकते हैं यदि आपको वहां पर कुछ समझ में नहीं आता है तो आप किसी एडवाइजरिंग मैनेजर की सलाह भी ले सकते हैं उनसे पूछ सकते हैं कि कौन सा शेयर खरीदे कौन सा share बेचे 


#4. Rish management पर ध्यान दे 

दोस्तों कहां गया है ना कि रिस्क है तभी तो इश्क है लेकिन मैं आपको बता दूं कि भाई यह स्टॉक मार्केट है यहां यदि आप रिस्क मैनेजमेंट को ध्यान मे नहीं रखते हैं तो आपको लॉस ही होता चला जाएगा रिस्क मैनेजमेंट का सीधा मतलब होता है कि आप डेली का कितना रिस्क ले सकते हैं रोज का आपका स्टॉप लॉस कितना है आप कितना लॉस करके पैसा बना सकते हैं आपको इसका पूरा फाइनेंशियल कैलकुलेशन करना होगा यदि आप रिस्क मैनेजमेंट का ध्यान रखते हुए चलते हैं तो आपको ज्यादा लॉस भी नहीं होगा क्योंकि ज्यादातर traider शुरुआत में लॉस ही करते है 


#5. Financial news और updates को फॉलो करना होगा 

दोस्तों आप किसी भी फील्ड में हो यदि आप एक्टिव है तो आप उस पर टिक सकते हैं ठीक उसी प्रकार से स्टॉक मार्केट में आपको financial news,updates जैसे कि किसी company से क्या अपडेट आई है कोई बड़ा बिजनेसमैन किसी stock के बारे मे क्या बोल रहा है इसके बारे में आपको पूरा सजक रहना पड़ेगा share market से रिलेटेड आपको डेली न्यूज़ देखनी पड़ेगी यह समझना होगा कि कौन सा स्टॉक कितना डाउन गया कितना up गया 

दोस्तों यदि आप मेरे द्वारा बताएं गये इन पांचो स्टेप को अच्छी तरह से कंसिस्टेंसी के साथ फॉलो करते हैं तो मैं आपको लिख कर देता हूं आप स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना सीख जाओगे बस आपको लगन से चीजों को समझना होगा उस पर काम करना होगा  


Angel one se refer to earn करके पैसे कमाए 

दोस्तों आपको पता ही होगा कि कोई भी नई कंपनी हो वह अपना रेफर प्रोग्राम जरूर चलती है ठीक उसी प्रकार एंजेल वन में भी रेफर करने का ऑप्शन होता है दोस्तों एंजेल वन में रेफर का कमीशन कभी कम कभी ज्यादा होता रहता है या डिपेंड करता है कि आप कितने ज्यादा रेफर करते हैं इसका सीधा सा टर्म्स एंड कंडीशन होता है कि आपको अपनी refer लिंक आपको अपने किसी दोस्त या रिलेटिव को शेयर करनी है और अपनी लिंक के जरिए उसका डिमैट अकाउंट ओपन करवाना है जैसे ही आपका कोई दोस्त आपकी लिंक के जरिए अपना डिमैट अकाउंट ओपन करता है और पिछले 90 दिनों के अंदर अपना fast tred कंप्लीट करता है तो आपको 2 से 7 दिनों के अंदर एंजेल वन द्वारा आपकी refer कमीशन दे दी जाती है 


अंतिम शब्द :- 

तो दोस्तों यह था angel one se paise kaise kamaye बारे में एक छोटा सा लेख मैं आशा करता हूं कि इस लेख को पढ़कर आपकी query solve हुई होगी और आपको कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिला होगा यदि मेरे द्वारा लिखा गया है यह लेख आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी एंजेल वन से पैसे कमाना सीख सकें और यदि आपका कोई भी डाउट या सवाल है तो आप मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं


FAQ:- 

Q. 1 - angel one को refer करने पर कितना पैसा मिलता है ? 

Ans- अभी के समय पर प्रति refer का 200₹ मिलता है और घटता- बड़ता रहता है 

Q. 2 - share market मे कितना पैसा है

Ans - दोस्तो इसका आज तक कोई अनुमान नही लगा पाया है कि share market मे कितना पैसा है बस इतना पता है कि share market एक ऐसा कुंआ है जो सभी की पैसे कि प्यास को बुझा सकता है 

Q. 3 - बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए? 

Ans - आप angel one demat account को refer करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते है 

Q. 4 - क्या share market मे पैसा लगाना सही है? 

Ans - इसका जबाब हाँ भी और न भी है क्योकि यदि आपको share market कि अच्छी जानकारी है तो आप share market मे पैसा लगा सकते है और यदि आपके पास share market कि जानकारी नही तो आप अपने पैसे को गँवा सकते है 

Q. 5 - मुझे कितने पैसे से treding सुरु करनी चाहिए? 

Ans:- यदि आप अभी share market कि सुरुआत कर रहे है तो आपको कम पैसों के साथ करनी चाहिए 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.